राहुल के महू में संघ पर दिए बयान पर मंदसौर बीजेपी सांसद बोले- पुरखों की गलती सुधारने पाक के मां हिंगलाज मंदिर जाएंगे?

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
राहुल के महू में संघ पर दिए बयान पर मंदसौर बीजेपी सांसद बोले- पुरखों की गलती सुधारने पाक के मां हिंगलाज मंदिर जाएंगे?

कमलेश सारडा, MANDSAUR. राहुल गांधी ने  27 नवंबर को महू में भारत जोडो यात्रा के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आरएसएस और बीजेपी धीरे-धीरे प्रेस और सेना में अपने लोगों को उतारते जा रहे हैं और यह संविधान को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं। जिस पर मंदसौर सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष ने पलटवार किया है।



जहां ज्ञान का अभाव होता है वहां बात करने का कोई फायदा नहीं



भानपुरा में यशवंत राव होलकर महाविद्यालय के लोकार्पण के कार्यक्रम में पहुंचे सांसद सुधीर गुप्ता ने मिडिया चर्चा करते हुए जवाब दिया कि जहां ज्ञान का अभाव होता है उसके सामने ज्ञान की बात करने का कोई फायदा नहीं। राहुल क्या करते हैं देश जानता है दुनिया जानती है, राहुल पाकिस्तान के समर्थकों को साथ लिए घूम रहा है यह हमें पता है।



यह खबर भी पढ़ें






पहले देश को तोड़ा अब जोड़ने की बात कर रहे हैं



सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा राहुल के संदेशों लो कोई स्पष्टता नहीं है। 75 वर्ष की आजादी के इस दौर में कांग्रेस ने 60 वर्षों से भी अधिक वर्षों तक राज  किया तो जवाबदेही किसकी इसके ऊपर कोई बात नहीं करते। आप प्रश्न कर रहे हो समाधान के मौके ऊपर वाले ने आप को दिए थे  तब आप कहां थे। भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं तो भारत तोड़ा किसने, इस पर कोई अध्ययन नहीं। पहले देश को तोड़ा और अब जोड़ने की बात कर रहे हो। 



मां हिंगलाज के दर्शन करने बलूचिस्तान पाकिस्तान जाने का इरादा है ?



सांसद सुधीर गुप्ता ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी ने अपने पुरखों की गलती सुधारने का कोई संकल्प लिया है तो आ जाओ साथ मां की अखंडता के दर्शन करते हैं। मां हिंगलाज के मंदिर जो कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित है वहां जाकर माता के दर्शन करते हैं। घाटेश्वरी माता मंदिर जाने का इरादा है तो वहां भी चलते हैं। 


MP News एमपी न्यूज Bharat Jodo Yatra भारत जोड़ो यात्रा MP counterattack in Mandsaur MP said on Rahul's RSS statement मंदसौर में सांसद का पलटवार राहुल के आरएसएस वाले बयान पर बोले सांसद